पाटन तहसील के बाढ़ प्रभावित परिवारों को पहुंचायी गई 2546 राहत किट
- लाॅयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड ने प्रदान की जीवनोपयोगी सामग्री

ब्यूरो। गड़चिरोली.
भारी बारिश, बढ़ते जलस्तर और काेयना बांध से पानी छोड़े जाने के कारण सातारा जिले के कई गांव बुरी तरह प्रभावित हुए है। इन गांवों के परिवार विस्थापित हो गए है। जिससे यहां के नागरिक जीवनोपयोगी सामग्री के लिए संघर्ष करते नजर आ रहे है। इस विपदा की स्थिति में लॉयड्स मेटल्स एंड एनर्जी लिमिटेड की कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) शाखा, लॉयडस इनफिनिट फाउंडेशन (एलआईएफ) ने बाढ़ प्रभावित सातारा जिले के पाटन तहसील में 2546 राहत किट भिजवाकर मानवता के दर्शन दिए है।
सातारा जिले के बाढ़ प्रभावित पाटन तहसील के परिवारों की सहायता के लिए एलआईएफ टीम ने 25 अगस्त से 3 हजार अधिक जीवनोपयोगी सामग्री की राहत किट तैयार की है। प्रत्येक किट में कंबल, चावल, तेल, दाल, आटा, मसाले, साबून, टूथपेस्ट और पीने के पानी के कैन जैसी जीवनोपयोगी सामग्री रखी गई है। इन जीवनोपयोगी सामग्री भेजने का उद्देश बाढ़ के कारण बुनियादी आपूर्ति खो चुके परिवाराें को आवश्यक सहायता प्रदान करना है। लॉयड्स मेटल्स इनफिनिट फाउंडेशन द्वारा 1 सितंबर तक 12 ट्रकों में पैक किए गए कुल 2 हजार 546 राहत सामग्री की किट नागपूर से सातारा के पाटन तहसील में भेजे जा चुके है। कोनसरी स्थित लॉयड्स मेटल्स की सीएसआर टीम सातारा जिले में स्थानीय प्रशासन और अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रही है। लॉयड्स इनफिनिट फाउंडेशन के इस कल्याणकारी कार्य से उनकी सराहना की जा रही है।