# एसटी बस का ब्रेक हुआ फेल: प्लेटफार्म पार कर 4 यात्रियों को मारी टक्कर – SARVODAY NEWS
आपला जिल्हामहाराष्ट्र

एसटी बस का ब्रेक हुआ फेल: प्लेटफार्म पार कर 4 यात्रियों को मारी टक्कर

- दुर्घटना में एक छोटे बच्चे समेत 3 महिला यात्रि घायल

– गड़चिरोली बस डिपो की घटना

ब्यूरो। गड़चिरोली.

स्थानीय शहर के रापनि के बस डिपो में ब्रेक फेल होने से एक बस प्लेटफार्म पार कर यात्रियों में घूंसी। जिसकी वजह से बस डिपो के प्लेटफार्म पर उपस्थित 4 यात्रियों को बस की टक्कर लगने से एक छोटे बच्चे समेत 3 महिला यात्रि घायल होने की घटना रविवार, 10 अगस्त को दोपहर 2.15 बजे के दौरान स्थानीय बस डिपो में घटी। घायलों के नाम निर्मला शंकर बाबनवाडे (52), विहिरगांव निवासी अवित अंकुश बाबनवाडे (3), चांभार्डा निवासी तृप्ती प्रमोद चनेकार (14) व उर्मिला चनेकार (55) बताया गया है। वहीं बस चालक का नाम गड़चिरोली निवासी बंडू खांडरे (56) है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार, गड़चिरोली के बस डिपो में प्रत्येक बस की जांच करने के बाद ही उसे प्लेटफार्म पर लगाकर यातायात के लिए निश्चित की जाती है। लेकिन रविवार को दोपहर के दौरान आरमोरी-देलोड़ा मार्ग पर जानेवाली एसटी बस क्रमांक एमएच 07 सी 9077 की जांच किए बिना ही उसे प्लेटफार्म पर खड़ी करने की अनुमति दी गई। जिसके बाद बस चालक द्वारा एसटी बस को प्लेटफार्म पर खड़ा किया जा रहा था। इसी दौरान बस के ब्रेक फेल होने से वह बस प्लेटफार्म पार कर यात्रियों में जा घूसी। जिसमें अवित बाबनवाडे यह छोटासा बच्चा, निर्मला बाबनवाडे, तृप्ती चनेकारा व उर्मिला चनेकार यह तीन महिला यात्रि घायल हुए। घटना की जानकारी पुलिस को दी गई। इस दौरान घटना की जानकारी मिलते ही शिवसेना (उबाठा) के युवा नेते पवन गेडाम, तहसील प्रमुख कुणाल कोले व शहर प्रमुख पप्पू शेख ने तीनों घायल यात्रियों को जिला सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए पहुंचाया। जिला सामान्य अस्पताल में घायलों पर उपचार शुरु है। इस मामले में पुलिस ने एसटी बस चालक बंडू खांडरे को हिरासत में लेकर वैद्यकीय जांच के लिए उसे जिला सामान्य अस्पताल में भेजा है। वैद्यकीय जांच के अहवाल के अनुसार कार्रवाई की जाएगी, ऐसी जानकारी पुलिस ने दी।

Chief Editor

शेअर करा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!