# हिरो कंपनी के शोरुम की इमारत गिरने से 3 की मौत, 3 गंभीर घायल – SARVODAY NEWS
आपला जिल्हा

हिरो कंपनी के शोरुम की इमारत गिरने से 3 की मौत, 3 गंभीर घायल

– इमारत मालिक व नगर परिषद प्रशासन पर मामला दर्ज करें- शेकाप

गड़चिरोली.

जिले के आरमोरी शहर में हिरो कंपनी के शोरुम की इमारत गिरने से घटनास्थल पर ही 3 व्यक्ति की मौत और 3 व्यक्ति गंभीर घायल होने की दुर्घटना शुक्रवार, 8 अगस्त को शाम के दौरान घटी। इस मामले को लेकर शेकाप ने इमारत मालिक व नगर परिषद प्रशासन पर मामला दर्ज करने की मांग की है।

 

मृतकों के नाम ब्रम्हपुरी तहसील के नीलज निवासी आकाश ज्ञानेश्वर बुराडे (25), देसाईगंज निवासी तहसीन इस्राईल शेख (30) व अफसान शेख (32) है। वहीं दुर्घटना में गंभीर घायलों के नाम ब्रम्हपुरी तहसील के मेंडकी निवासी सौरभ चौधरी (25), आरमोरी निवासी विलास मने (50) व दीपक मेश्राम (23) है। दुर्घटना में गंभीर घायल तीनों लोगों को जिला सामान्य अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती किया गया है।

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार, आरमोरी पंचायत समिति समीप भगतसिंग वार्ड की एक पुरानी इमारत में हिरों कंपनी की शोरुम है। यह इमारत जर्जर अवस्था में होने के बावजूद यहां पर शोरुम खुली कर चलाई जा रही थी। शुक्रवार को शोरुम में कुछ मजदूर दोपहिया वाहनों की मरम्मत कर रहे थे। तो कुछ लोग अपने दोपहिया वाहनों के लिए आवश्यक स्पेअर पार्ट की खरीदी कर रहे थे। वहीं कुछ लोग नए वाहनों की खरीदी करने के लिए उनकी जानकारी भी हासिल कर रहे थे। इसी बीच इमारत का पिछला हिस्सा निचे गिर गया। जिसमें 3 व्यक्ति की घटनास्थल पर ही मृत्यू हो गई। वहीं इस हादसे में 3 व्यक्ति गंभीर घायल हुए है। गंभीर घायलों को आरमोरी के उपजिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार करने के बाद उन्हें जिला अस्पताल में रेफर किया गया है।

 

इमारत मालिक व नगर परिषद प्रशासन पर कार्रवाई करें- शेकाप

आरमोरी में स्थित हिरो शोरुम की इमारत जर्जर अवस्था में होने के बावजूद इमारत मालिक व नगर परिषद प्रशासन ने इस ओर लापरवाही दिखाई। जिसकी वजह से 3 मासूम लोगों की जान गई। इस दुर्घटना को इमारत मालिक व नगर परिषद प्रशासन को जिम्मेदार ठहराते हुए उनपर मामला दर्ज करें, ऐसी मांग शेतकरी कामगार पक्ष के नेते रामदास जराते, शामसुंदर उराडे, जयश्री जराते, आजाद समाज पार्टी के जिलाध्यक्ष राज बन्सोड, धर्मानंद मेश्राम व विनोद मडावी ने की है।

Chief Editor

शेअर करा.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
Don`t copy text!