राज्यस्तरीय प्रतियोगिता में एलएसए वॉलीबॉल टीम ने जीती चैम्पियन ट्रॉफी
- राज्यस्तरीय एथलेटिक्स स्पर्धा में मोनिका मडावी ने जीता रजत पदक

ब्यूरो। गड़चिरोली.
लॉयड्स इनफिनिट फाउंडेशन का एक अंग होनेवाले लॉयड्स स्पोटर्स अकादमी (एलएसए) की टीम ने गोंदिया जिले में आयोजित राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में शानदारन प्रदर्शन करते हुए चैम्पियन ट्रॉफी जीती है। वहीं पुणे में आयोजित राज्यस्तरीय एथलेटिक्स चैम्पियनशीप महिला अंडर-20 ऊंची कूद प्रतियोगिता में होनहार एथलीट मोनिका मडावी ने शानदार प्रदर्शन करते हुए रजत पदक प्राप्त कर गड़चिरोली जिले का नाम रोशन किया है।
राज्यस्तरीय एथलेटिक्स चैम्पियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन पुणे में 2 से 5 सितंबर के दौरान किया गया था। इस प्रतियोगिता में मोनिका मडावी ने अंडर-20 ऊंची कूद में 1.40 मीटर की छलांग लगाकर रजत पदक जीता। इस प्रतिष्ठित चैम्पियनशीप में महाराष्ट्र राज्य के 36 जिलों के 2 हजार 100 एथलीटों ने हिस्सा लिया था। इस जीत के साथ मोनिका मडावी ने 18 से 20 सितंबर के दौरान मध्यप्रदेश राज्य में होनेवाली वेस्ट जोन एथलेटिक्स चैम्पियनशीप प्रतियोगिता के लिए पात्रता अर्जित की है। वेस्ट जोन में महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, गुजरात, राजस्थान और गोवा के शीर्ष एथलीट भाग लेंगे। उनकी उपलब्धी में गड़चिरोली के युवा खिलाड़ियों के लिए राष्ट्रीय स्तर पर अपनी खेल प्रतिभा दिखाने का महत्वपूर्ण मौका है। गोंदिया जिले के रामनगर में आयोजित राज्यस्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में एलएसए टीम ने उल्लेखनीय जीत हासिल की है। अकादमी की वॉलीबॉल टीम ने फाइनल में 2-0 से जीत दर्ज की और 16 प्रतिभागी टीमों के बीच चैम्पियन बनकर उभरी है।
लॉयड्स स्पोटर्स अकादमी के प्रवक्ता के अनुसार, ये जीत गड़चिरोली जैसे ग्रामीण और आदिवासी बहुल क्षेत्रों में खेल प्रतिभाओं को निखारने के प्रति हमारी प्रतिबध्दता को दर्शाती है। युवा खिलाड़ियों को राज्य, राष्ट्रीय और आतरराष्ट्रीय स्तर पर अपना शानदार प्रदर्शन कर जीत दर्ज करने का मौका देने का प्रयास है। विजेताओं ने जीत का श्रेय लॉयड्स इनफिनिट फाउंडेशन, मार्गदर्शक, प्रशिक्षक, माता-पिता और मित्र परिवार को दिया है।