हेडरी गांव में उच्च श्रेणी की बेकरी का उद्घाटन
- ग्रामीणों को सुविधा पहुंचाने हेतु एलएमईएल की पहल

ब्यूरो। गड़चिरोली.
जिले को विकास की धारा में लाने के लिए नागरिकों को सुविधा पहुंचाने का कार्य लॉयड्स मेटल्स अॅन्ड एनर्जी लिमिटेड द्वारा किया जा रहा है। सुदूर इलाकों के ग्रामीणों की सुविधाओं को ध्यान में लेते हुए लॉयड्स मेटल्स एन्ड एनर्जी लिमटेड द्वारा सोमवार को हेडरी में पहली बेकरी का उद्घाटन एलएमईएल के प्रबंध निदेशक बी. प्रभाकरण व मंचपर उपस्थित अतिथियों के हाथों किया गया।
उद्घाटन कार्यक्रम में सरपंच अरुणा सडमेक, सरपंच वनिता कोरामी, सरपंच नेवलु गावडे, उपसरपंच प्रशांत आत्राम, उपसरपंच राजू तिम्मा, पूर्व सरपंच कात्या तेलामी, पूर्व सरपंच कल्पना आलम, ग्रापं सदस्य छाया जेट्टी आदि मान्यवर उपस्थित थे।
अपने मार्गदर्शन में एलएमईएल के प्रबंध निदेशक प्रभाकरन ने कहां कि, हेडरी में शुरु की गई यह बेकरी सिर्फ एक इमारत नहीं है। बल्कि गड़चिरोली जिले के दूरदराज के इलाकों के लोगों तक पहुंच रहे विकास का प्रतिबिंब है। गड़चिरोली जिला न केवल महाराष्ट्र, बल्कि पूरे देश में सबसे बेहतरीन परिवर्तनकारी कहानियों में से एक रुप में तेजी से उभर रहा है। गड़चिरोली के लोगों द्वारा लिखि जा रही इस प्रशंसनीय कहानी में नित नए अध्याय जुड़ रहे है। ब्लैक फॉरेस्ट बेकरी जैसी पहलों के साथ लॉयड्स मेटल्स उनकी जीवनशैली को समृध्द बनाने में प्रसन्नता का अनुभव करता है। इस समय मान्यवरों ने कहां कि, विकास एक केक की तरह है। जिसे पकने में समय लगता है। लेकिन एक बार पकने के बाद इसका स्वाद मीठा होता है। गड़चिरोली जिले में पिछले कुछ वर्षों से लॉयड्स मेटल्स एन्ड एनर्जी लिमिटेड द्वारा सुदूर इलाकों के लोगों का विकास करने का प्रयास किया जा रहा है। इसकी बदौलत अनेक सुविधाएं निर्माण की जा रही है, ऐसी बात उन्होंने कहीं।
एलएमईएल द्वारा 27 जून को कोनसरी में ब्लैक फॉरेस्ट बेकरी का उद्घाटन किया गया था। उद्घाटन के बाद एलएमईएल के प्रबंध निदेशक प्रभाकरन ने हेडरी स्थित बेकरी का दौरा किया। इस समय इलएमईएल अधिकारियों के साथ-साथ ग्रामीणों से भी वार्तालाप किया।