
संवाददाता। आष्टी (गड़चिरोली).
आष्टी से चामोर्शी की ओर यात्रियों को लेकर आ रही कालीपिली टॅक्सी और सामने से आ रहे ट्रक के बीच आमने-सामने भिंडत होने से चार यात्री गंभीर रूप से घायल होने की घटना आष्टी-चामोर्शी मार्ग पर स्थित कोनसरी गांव के पास शनिवार को दोपहर के दौरान घटी। घायलों में ताडगांव पुलिस थाने के पुलिस हवालदार रामगोपाल सुदाम खवास (55), टॅक्सी चालक चामोर्शी निवासी प्रशांत राजकुमार मेश्राम (33), अहेरी के भगवंतराव हाईयस्कूल की शिक्षिका गडचिरोली निवासी कविता किशोर सोनटक्के (57) और रामसागर निवासी मारोती गणपती पुज्जलवार (70) का समावेश है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, एक कालीपिली टैक्सी यात्रियों को लेकर आष्टी से चामोर्शी की ओर निकली। इसी बीच कोनसरी गांव के पास एमएच 40 सीएम 8291 क्रमांक के ट्रक और टैक्सी के बीच भिंडत हो गयी। इस दुर्घटना में काली-पिली ट्रैक्सी के सामने का हिस्सा पुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं टैक्सी के कांच फुटने से चार यात्री गंभीर रूप से घायल हो गये। उन्हें उपचार हेतु तत्काल आष्टी के ग्रामीण अस्पताल में भर्ती कराया गया। वहां पर प्राथमिक उपचार करने के बाद चालक प्रशांत मेश्राम और पुलिस कर्मी हवालदार रामगोपाल खवास को गडचिरोली के अस्पताल में रेफर किया गया है। वहीं शिक्षिका कविता सोनटक्के को चंद्रपुर रेफर करने की जानकारी मिली है। घटना की जानकारी मिलते ही आष्टी पुलिस मौके पर पहुंचकर घटना का पंचनामा किया। इस घटना संदर्भ में आष्टी पुलिस थाने में मामला दर्ज किया गया है। मामले की अधिक जांच थानेदार विशाल काले के मार्गदर्शन में शुरू है।